BHILAI NEWS- प्रथम दिवस शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को गाजे - बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह 18 जनवरी 2025 तक आयोजन में कलश यात्रा में माताएं बहने पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर सड़क नंबर 5 सोनिया गांधी नगर सेक्टर 11 जोन 1 खुर्सीपार से शिवालय मंदिर प्रांगण तक पहुंचे।
सर्वजन कल्याणर्थ के उद्देश्य से कथा शिवालय मंदिर प्रांगण में किया जा रहा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा प्रवचन पंडित नागेंद्र कुमार तिवारी जी पावर हाउस भिलाई वाले के श्रीमुख से श्रवण करने खुर्सीपार से बड़ी संख्या में माताएं बहने पहुंची बड़े बुजुर्गो के साथ बच्चे भी कथा का श्रवण करने पहुंचे।
Social Plugin